Two Police Officers Suspended: कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। कैथल में आयोजित सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) के प्रोग्राम में एंट्री गेट पर उनके निजी स्टाफ व भाजपा (BJP) नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करना कैथल पुलिस के दो अधिकारियों को महंगा पड़ा गया। कार्रवाई करते हुए कैथल एसपी ने कलायत थाना के एसएचओ रामनिवास व एएसआई सुशील को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई डीएसपी गुहला के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है। Kaithal News
बता दें कि आज कैथल के ढांड रोड स्थित एक निजी पैलेस में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां प्रोग्राम के एंट्री गेट पर भाजपा नेता व ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की आपस में काफी देर तक बहस होती रही । पुलिस अधिकारियों ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। इनमें भाजपा के कई मोचन के जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी थे। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ को भी एंट्री गेट पर रोका गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
इसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह को मौके पर बुलाकर संबंधित दोनों पुलिस अधिकारियों की डिटेल मंगवाई और उन पर कार्रवाई करने के लिए कैथल एसपी को आदेश दिए। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद कुछ ही घंटे में कैथल एसपी ने कलायत थाना के एसएचओ इन्स्पेक्टर रामनिवास व पुलिस लाइन में तैनात एएसआई सुशील को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। Kaithal News
दोनो पुलिस कर्मचारी निलंबित: एसपी
पुलिस अधीक्षक उपासना ने बताया कि वीरवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सिंह का दौरा था, जिसमें इंस्पेक्टर रामनिवास और ईएएसआई सुशील कुमार वीआईपी डयूटी में तैनात थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं व सीएम के निजी स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार तथा अनुपयुक्त भाषा का प्रयोग किया। जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। Kaithal News
Indian Railways: वर्ल्ड के सबसे ऊंचे पुल चिनाब की पटरी पर दौड़ी रेल!