हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में जगह-जगह बरसाती पानी भर गया। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से दुकानों के आगे भी पानी भराव की समस्या पैदा हो गई। जंक्शन में भगतसिंह चौक के नजदीक संगरिया रोड के दुकानदार भी बरसाती पानी की निकासी न होने के चलते परेशान हुए। ग्राहकों को भी समस्या से दो-चार होना पड़ा। दुकानदार पंकज खन्ना का कहना था कि हर बार मामूली बारिश के बाद यह हालात हो जाते हैं। शहर के हृदयस्थल के पास होने के बावजूद जिम्मेवारों का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा। उनका कहना था कि नाली का सही तरीके से निर्माण न होने से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही। कई सालों से यह समस्या बनी हुई है।
वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है। इसी के चलते सुबह बाइक व कार में भिड़न्त हो गई थी। शिवा नामक दुकानदार का कहना था कि संगरिया रोड की सड़क टूटी हुई है। करीब डेढ़ साल से यही हालात बने हुए हैं। बारिश के बाद दुकानों के आगे का हिस्सा तालाब का रूप धारण कर लेता है। ऐसे में ग्राहक दुकानों में नहीं आ पाता। नाली टूटी हुई है। नाली का पानी भी सड़क पर फैल रहा है। उन्होंने सड़क के साथ नाली का सही ढंग से निर्माण करवाने की मांग की। वहीं दुकानदार ने कहा कि बरसात के बाद दुकानदार खाली बैठे रहते हैं क्योंकि दुकानों की तरफ ढलान होने के कारण दुकानों के आगे पानी जमा होने से कोई ग्राहक दुकान पर नहीं आता। पूरे शहर का पानी संगरिया रोड की दुकानों के आगे इक_ा हो जाता है।
सुशील कुमार ने बताया कि वे तीन साल से दुकान कर रहे हैं तब से यह समस्या देख रहे हैं। बारिश के बाद नगर परिषद कर्मचारी कभी पानी की निकासी नहीं करने आए। सड़क का लेवल नीचा व नाली का लेवल ऊंचा होने के कारण पानी दुकानों के आगे इक_ा हो जाता है। मामूली बारिश में भी यह हालात पैदा हो जाते हैं। जब तक पानी की निकासी नहीं होती तब तक दुकानदार खाली बैठे रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सूरतगढ़ रोड की तरह इस मार्ग पर भी नई सड़क व नई नालियों का निर्माण कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, linked in , YouTube पर फॉलो करें।