शराबी पिता से तंग आकर नाबालिग ने छोड़ा घर | Minor
नारायणगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नारायणगढ़ महिला थाना में पुलिस को एक गांव की नाबालिग (Minor) ने शिकायत देते हुए महिला पुलिस अधिकारी से कहाकि आंटी मेरे पिता बहुत निर्दयी आदमी हैं। हर रोज शराब पीकर मुझे मारते पीटते हैं। मेरी मम्मी जब मुझे बचाना चाहती है तो मम्मी को भी मारते हैं। शरब के नशे में धुत गंदी-गंदी गालियां भी देते हैं।
मैं पढ़ना चाहती थी परन्तु मेरे शराबी पिता ने मेरा स्कूल जाना बंद कर दिया। पीड़ित नाबालिग ने पुलिस से गुहार लगाई की वह मुझे जहां कहीं भी जिस भी हाल में रखेंगे मंै वहां रहने के लिए तैयार हूं परन्तु अब मैं घर वापिस नहीं जाउंगी।
नाबालिग की कहानी उसी की जुबानी | Minor
- मुझे घर में एक कैदी की तरह रखा जा रहा था तथा पिता द्वारा बहुत बुरा वर्ताव किया जा रहा था।
- मैं अपने पिता को सजा तो नहीं दिलाना चाहती परन्तु उनके साथ उनके घर में नहीं रहना चाहती।
- पीड़िता ने कहा कि उसका पिता शराब पीने का आदि है हर रोज शराब के नशे में धुत होकर घर आता है।
- वह जितने पैसे कमाता है सभी की शराब पी जाता है।
- जब वह नौंवी कक्षा में थी तभी से उसका पिता उस पर जुल्म करता आ रहा है।
- नाबालिग ने कहा कि हर रोज बिना कोई कारण गंदी गंदी गालियां देता है तथा मारना पीटना शुरु कर देता है।
- मेरी एक छोटी बहन है जो ना तो चल पाती है व ना ही बोल पाती है। मेरी बड़ी बहन कभी इसका विरोध नहीं करती।
- पीड़िता ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती थी परन्तु पिता ने मेरी पढ़ाई बंद करवा दी।
लड़की को शैल्टर होम पंचकूला भेजा गया: उषा | Minor
महिला पुलिस थाना की एएसआई उषा ने बताया कि पीड़ित लडकी के मैजिस्ट्रेट के सामने ब्यान करवा दिये गये हैं। वह अपने परिजनों के साथ नहीं रहना चाहती। नाबालिग को शैल्टर होम पंचकूला भेजा गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।