ग्रेनेड विस्फोट में नाबालिग की मौत, भाजपा नेता और परिजन घायल

Grenade Blast

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ग्रेनेड विस्फोट में एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता और परिवार के सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड हमले में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह और परिवार के सदस्यों सहित सात लोग घायल हुए हैं। अस्पताल के सूत्रों ने यहां बताया कि गंभीर रूप से घायल एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट देर शाम राजौरी से कुछ किलोमीटर दूर खांडलू ब्रिज के पास हुआ, जिसमें सात लोग घायल हुए है।

उन्होंने कहा कि घायलों में भाजपा के युवा नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने विस्फोट की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी ली जारी है। उन्होंने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य अपने घर के सामने बैठे हुए थे। पुलिस का कुछ अज्ञात लोगों पर ग्रेनेड फेंकने का संदेह है और मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर भाजपा के (संगठन) महासचिव अशोक कौल ने हमले की निंदा की है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।