जींद में नाबालिग की शादी रुकवाई

Jind News
Jind News: नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंची पुलिस टीम कार्रवाई करती हुई

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: जींद जिले के एक गांव में एक नाबालिग की शादी रुकवाई गई। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने साढ़े 12 साल की लड़की को बालिका वधु बनने से बचाया। लड़की की 31 साल के युवक से शादी कराई जा रही थी। परिजनों को लड़की के बालिग होने तक शादी न करने की चेतावनी दी। Jind News

बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि गांव बराह खुर्द में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है और बारात करनाल जिले से आई हुई है। शादी वाले घर में पहुंचकर टीम द्वारा लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने पहले तो टाल मटोल करने की कोशिश की और शादी ना होने की बात कही लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो लगभग दो घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए।

जिसमें लड़की की उम्र मात्र साढ़े 12 वर्ष पाई गई और शादी में आया दूल्हे की उम्र साढ़े 31 वर्ष मिली। दुल्हे व दुल्हन की उम्र में करीब 19 वर्ष का अंतर मिला। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया गया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ हैं। लड़की की मां बीमार रहती है और उसे किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। Jind News

यह भी पढ़ें:– HIV Positive: एचआईवी पॉजिटीव दुल्हे की शादी का भांडाफोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here