कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव कल्याणा के पास अपनी 15 वर्षीय बहन और छोटे भाई के साथ मवेशी चरा रही लड़की को कुछ युवकों ने जबरदस्ती बोलेरो गाड़ी में बैठाकर अंबाला की ओर फरार हो गए। लड़की का भाई, जो हाल ही में अमृतसर से शाहबाद आया है, ने बताया कि पंजाब नंबर की बोलेरो में सवार अलु, हसन, जुमेद, बागु, सवण और दो-तीन अन्य युवकों ने अचानक उसकी बहन को अगवा कर लिया। Kurukshetra News
सूचना मिलते ही शाहबाद थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और वाहन चेकिंग शुरू की। अंबाला-शंभु बॉर्डर के पास बनूड़ रोड पर एक पंचर की दुकान से पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल पंचर टायर वाली बोलेरो गाड़ी बरामद कर कब्जे में ले ली। हालांकि, नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– Bihar: आग से झुलसकर चार बच्चों की मौत