Suicide: नाथुसरी चौपटा (सच कहूँ/ भगत सिंह): क्षेत्र के गांव नाथुसरी में किराए के मकान में रहने वाले परिवार के एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्य काम से बाहर गए हुए थे। मृतक अपने घर पर अकेला था। जब वे घर लौटे तो वह पंखे से लटका मिला। इसकी सूचना नाथुसरी चौपटा थाना पुलिस को दी गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक का परिवार हाल ही में नाथुसरी गांव में किराए के मकान में रहता है। पिता जोगीवाला में काम के लिए गया हुआ था। Sirsa News
मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। मृतक नाबालिग हरीश रविवार को अपने घर पर ही था। उसका पिता जगदीश मजदूरी के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। उसकी मां और छोटा भाई भी किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। दोपहर को वह घर पर अकेला था। उसी दौरान उसने चुन्नी का फंदा बनाकर उसे कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या की। Sirsa News
Income Tax News: कमाई मात्र 15 हजार और 37.87 करोड़ का इनकम टैक्स! जानें, इस छोटे सैलून वाले का दर्द