सरकार ने बेटियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान! आत्मरक्षा में बेटियाँ बनेंगी महान!

Haryana News

‘हमारी लाडो’ (‘Hamari Laado’ FM) एफ.एम.चैनल शुरू करेगा विभाग

अंबाला (Ambala) (सच कहूँ/कंवरपाल)। प्रदेश में बेटियों को खुद की रक्षा में सक्षम बनाने के लिए हरियाणा सरकार एक सशक्त पहल करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल (Women and Child Development Minister Aseem Goyal) ने सोमवार को बेटियों को आत्मसुरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के लिए अंबाला शहर में प्रदेश का पहला सेल्फ डिफेंस केन्द्र खोलने का ऐलान किया। Haryana News

इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग ‘हमारी लाडो’ नाम से अपना एफ.एम. चैनल शुरू करेगा, जो कि देश में इस विभाग द्वारा अपनी ही तरह का पहला चैनल होगा। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक चौक का नाम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ चौक रखा जाएगा। असीम गोयल सोमवार को अम्बाला में सर्वोत्तम माता पुरस्कार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 442 सर्वोत्तम माताओं को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया।

प्रत्येक जिले में होगा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक’

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि माँ ब्रह्मा का स्वरूप है और माँ हमेशा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को आत्मरक्षा में निर्भर बनाने के लिए ‘मैं भी लक्ष्मीबाई’ योजना के तहत हरियाणा में पहला सेल्फ डिफेंस केन्द्र राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन अंबाला शहर में खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में महिला सरपंचों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें महिला सरपंचों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने गाँवों में लिंगानुपात सुधार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अंबाला की तर्ज पर राज्य के प्रत्येक जिला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ चौक बनाया जाएगा। Haryana News

Holiday : इस वजह से दो दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ जानें क्यों?