नगर निगम गुरुग्राम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री कमल गुप्ता
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेट-लतीफ अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के आदेश दिए। साथ ही कहा कि अगर रास्ते में लेट होते हैं तो घर से पहले चलें। उनके साथ विधायक सुधीर सिंगला व मेयर मधु आजाद भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि कार्यालय में 9 बजे से पहले हाजिरी लगाकर 9 बजे सीट पर बैठे मिलें। मंत्री कमल गुप्ता प्रदेश भर में दौरे पर हैं और वे रोजाना अलग-अलग जिलों में पहुंचकर कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए, जो देरी से कार्यालय आए, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अर्बन लोकल बॉडी को दुरुस्त करने के लिए वे पंचकूला भी गए और आज गुरुग्राम में भी पहुंचे हैं।
उन्होंने अधिकारियों से साफ लहजे में कहा कि गलत काम किसी का करना नहीं है और ठीक किसी का रोकना नहीं है। डा. गुप्ता ने नगर निगम गुरुग्राम की लेखा शाखा, तकनीकी शाखा, ऑडिट शाखा, योजना शाखा तथा संयुक्त आयुक्त एवं निगमायुक्त कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की।
घोटालों के सवालों पर मंत्री ने कही जांच की बात
जब मंत्री से पूछा गया कि गुरुग्राम नगर निगम में सीएंडडी वेस्ट और विज्ञापन घोटाला हुआ है। उस पर क्या हो रहा है। मानेसर नगर निगम को लेकर विवाद जारी है। इस तरह से कई सवाल उनसे किए गए। किसी का भी सटीक जवाब देने की बजाय उन्होंने कहा कि वे अभी मंत्री बने हैं। अभी कार्यभार संभाल 12-13 दिन हुए हैं। जो भी मुद्दे हैं, इन सबकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
इस मौके पर निकाय मंत्री के साथ गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।