मिनिस्टीरियल स्टाफ जिला परिसर में धरना पर बैठा, नारेबाजी की | Protest
- अधिकारी को शिष्टमंडल ने मांग-पत्र भी सौंपा
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। विभिन्न विभागों में पदोन्नति न होने के कारण खाली पड़े पदों को तुरंत भरने की मांग (Protest) संबंधी शुक्रवार को मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वन पर मुलाजिमों ने अनिश्चितकालीन कलम छोड़ हड़ताल शुरू की है। समाजिक सुरक्षा व स्त्री व बाल विकास विभाग पंजाब एसोसिएशन के फैसले पर जिला संगरूर कर्मचारी जिला प्रधान करनैल सिंह की प्रधानगी में जिला प्रबंधकीय परिसर में धरना लगाया गया। धरने के दौरान रोष जाहिर करते हुए कर्मियों ने सरकार व विभाग से उनकी मांगों को पहल के आधार पर लागू करने तथा पिछले लंबे समय से मांगों प्रति ढीले रवैये के खिलाफ नारेबाजी की।
मुलाजिमों की हड़ताल के कारण दफ्तरी कामकाज ठप रहा और अगले दिनों में भी हड़ताल जारी रहने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पत्र एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने सभी ब्लॉकों के कर्मचारियों द्वारा जिला समाजिक सुरक्षा अफसर सतीश कपूर व जिला प्रोग्राम अफसर संगरूर गगनदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
20 सालों से क्लकों को नहीं मिली प्रमोशन | Protest
धरने के दौरान प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि विभाग के क्लर्क व जूनियर सहायक बीस वर्षों की सेवा पूरी होने पर पदोन्नति की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग इस पर गौर नहीं कर रहा। जबकि विभाग वरिष्ठता सूचि फाइनल करने की बात कर रहा है। विभाग में सीनियर सहायक से सुपरिंटेंडेंट पदोन्नत करने, क्लर्क, जूनियर सहायक, सुपरवाइजरों से सीडीपीओ, आंगनबाड़ी वर्करों से सुपरवाइजर व सुपरिंटेंडेंट होम पद खाली पड़ें हैं। एसीपी का एक भी केस विभाग द्वारा हल नहीं किया गया है।
संगठन ने किया संघर्ष का एलान | Protest
- कैबिनेट मंत्री से 13 अक्टूबर 2018 व 27 फरवरी 2019 को मिला गया था।
- इसके बावजूद विभाग द्वारा एसोसिएशन से बातचीत करके मांगों के प्रति कोई सहमति व्यक्त नहीं की।
- इसके विरोध मे संगठन द्वारा संघर्ष का एलान किया गया है।
- इसके तहत न तो किसी लाभार्थी को पेंशन मिलेगी व न ही नई पेंशन लगाई जाएंगी।
- इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व विभाग की होगी।
- वरिष्ठ उपप्रधान पीएसएमएसयू वासवीर सिंह भुल्लर ने कहा कि संघर्ष में
जिले की पूरी पीएसएमएसयू की बॉडी सहयोग देने का भरोसा दिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।