मनोहर मंत्रिमंडल का विस्तार आज , 12:30 बजे आठ मंत्री लेंगे शपथ

Manohar Lal Khattar

12:30 बजे सिर्फ 8 विधायक ही लेंगे शपथ  (Manohar Lal Khattar)

  • जातीय समीकरण और सहयोगियों को साधने का होगा प्रयास

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल (Manohar Lal Khattar) का विस्तार वीरवार को अपराह्न साढ़े बारह बजे होगा होगा। लेकिन मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर पूरे दिन संशय का माहौल रहा। क्योंकि जहां एक तरफ मनोहर लाल भाजपा के वरिष्ठ विधायकों को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं तो वहीं जननायक जनता पार्टी ने भी अपना कोटा मांगा। जिससे कि उनके वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो पाएं। दूसरी ओर निर्दलीय विधायकों ने भी अपना मोर्चा अलग से खोलते हुए मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की मांग रखी।

बुधवार देर रात तक यह तय नहीं हो पाया कि कौन-कौन मंत्रीमंडल में

शामिल होंगे और किन को मंत्रिमंडल से बाहर रखा जाएगा (Manohar Lal Khattar)

  • मनोहर लाल खट्टर ने जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ
  • मीटिंग करने के बाद मंत्रिमंडल के गठन की तस्वीर कुछ हद तक साफ कर ली है,
  • परंतु अचानक निर्दलीय विधायकों के विरोध को देखते हुए अब उस सूची में कुछ फेरबदल की जा सकती है।

  देर शाम तक यह माना जा रहा था कि वीरवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के वरिष्ठ विधायक अनिल विज, कंवर पाल गुज्जर, बनवारी लाल, अभय सिंह यादव, महिपाल ढांडा, दीपक मंगला का नाम लगभग तय है और इसी के साथ राजकुमार गौतम को भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं।

निर्दलीयों ने तरेरी आँख तो सीएम ने खाने पर बुलाए

  • मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में मीटिंग करने के बाद अमित शाह से मिलने का समय मांगा गया
  • और आखें दिखानी शुरू कर दी परंतु समय नहीं मिलने के चलते निर्दलीय विधायक दिल्ली में ही इंतजार करना चाहते थे
  • ’ इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी निर्दलीय विधायकों को रात के खाने का निमंत्रण पत्र भेजते हुए
  • चंडीगढ़ आने के लिए कहा। दिल्ली बैठे निर्दलीय विधायकों को भी लगा
  • कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से आए निमंत्रण पत्र को ठुकराने की जगह उस में भाग लेना चाहिए
  • ताकि वह अपनी बात मंत्रिमंडल के गठन से पहले मुख्यमंत्री के पास रख सकें
  • जिसके चलते बुधवार रात को निर्दलीय विधायक रात के खाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिले।

रंजीत सिंह से निर्दलिय नाराज (Manohar Lal Khattar)

निर्दलिय विधायकों में से रंजीत सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा मंगलवार रात से ही जोर पकड़े हुए हैं, जिसके चलते निर्दलीय विधायक नाराज भी हो गए। क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनका प्रतिनिधित्व रंजीत सिंह करें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।