जब नपा कार्यालय में अचानक आ धमके राज्य मंत्री, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Pehowa News
राज्य मंत्री संदीप सिंह नगरपालिका कार्यालय पिहोवा का औचक निरीक्षण करते।

एनडीसी को लेकर हो रही देरी पर राज्य मंत्री ने लिया ये फैसला

  • एनडीसी क्लर्क को सस्पेंड करने की सीएम से करेंगे सिफारिश

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने नगरपालिका कार्यालय पिहोवा (Pehowa) का औचक निरीक्षण करने से पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अपने औचक निरीक्षण में मंत्री ने पेंडिंग काम की जांच के साथ-साथ नगर पालिका में अपने कार्य को लेकर पहुंचे आमजन की सुनवाई भी की। उन्होंने कहा कि जनता का काम लटकाने वाले कर्मचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के जरीए करोड़ों की ठग्गी करने वालों का पर्दाफाश, महिला सहित 3 दबोचे

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत (Complaint) मिली थी कि कोई कर्मचारी अपने चहेते लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है और आम जनता की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं। एनडीसी को लेकर हो रही देरी की शिकायत मिलने पर मंत्री ने कहा कि एनडीसी क्लर्क ललित कुमार को सस्पैंड करने की मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सिफारिश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने पार्षदों के साथ विकास कार्यों एवं बजट को लेकर भी चर्चा की।