कुंजपुर पतारा में कुमार मिल्क प्रोटीन की नई यूनिट का मंत्री ने किया उद्घाटन

Firozabad News
Firozabad News: कुंजपुर पतारा में कुमार मिल्क प्रोटीन की नई यूनिट का मंत्री ने किया उद्घाटन

डेयरी खुलने से आसपास के लोगों को मिलेगा लाभ- पर्यटन मंत्री

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जसराना तहसील के अंतर्गत ग्राम कुंजपुर पतारा में कुमार मिल्क प्रोटीन (प्रा.) लिमिटेड की नई यूनिट का उद्घाटन समारोह का आयोजन यूनिट परिसर में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रहे। वहीं विशिष्ट के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख इटावा एनआर बंजारा रहे। अतिथियों द्वारा मिल्क प्रोटीन यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया । कुमार डेयरी के एमडी रवेन्द्र सिह, डायरेक्टर ठाकुर अश्वनी कुमार सिह ने पर्यटन मंत्री का श्रीराम की प्रतिमा देकर स्वागत किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री कुमार डेयरी के संचालक अश्वनी कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि अश्वनी कुमार सिंह तथा उनकी सोच को वो बधाई देते हैं। Firozabad News

उन्होंने कहा कि कुमार डेरी का नया प्रतिष्ठान सिद्ध करता है कि यह आगे ऊंचाइयां छुएगा । इस यूनिट से ग्रामीणों को दूध आदि का अच्छा धन मिलेगा, अच्छी कीमत मिलेगी तथा रोजगार का मौका भी आसपास के लोगों को मिलने जा रहा है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश सरकार खड़ी हुई है। डेयरी के क्षेत्र में फिरोजाबाद जिले में बहुत संभावना है। इससे रोजी, रोजगार बढ़ता है। महिला सशक्तिकरण में इसका बहुत बड़ा फैक्टर है क्योंकि यदि दूध बिकता है तो उसका जो पैसा आता है, उससे महिलाओ में ललक पैदा होती है तथा इन महिलाओं के द्वारा ही सेविंग यानी कुच्चा करके इस धन को बचाया जाता है, इससे विपत्ति में पैसा काम आता है। Firozabad News

पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महाकुंभ का समापन हुआ है। जहां 66 करोड़ से अधिक लोगो ने प्रयागराज में स्नान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। जितने लोगों ने स्नान किया उस आवादी के हिसाब से कई देशों की आबादी है। मोदी योग़ी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा। महाकुंभ से प्रदेश को सवा तीन लाख करोड़ का राजस्व मिला है। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विपिन गर्ग, अरविंद पालीवाल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, ठाकुर राघवेंद्र सिह गुड्डू, सुग्रीव सिह डेयरी बोर्ड के मेंबर, डॉ संजीव आहूजा, जिला पंचायत सदस्य राजीव राजपूत, डॉ संजीव माथुर, संजीव अग्रवाल, मन्नू अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ठाकुर मुकुल कुमार सिह, गोपाल सिंह आर्य, रिंकू शर्मा, गुरुदत्त सिंह पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सिरसागंज आदि लोग मौजूद थे। विदित हो कि शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर कुमार डेयरी की मुख्य प्लांट कई वर्षों से संचालित हो रहा है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– चलती ट्रेन से नीचे गिरने से एक बच्ची की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here