Haryana: पानीपत (सन्नी कथूरियां)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोप में पानीपत जिले के इसराना ब्लॉक में पांच सरकारी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। कर्मचारियों में इसराना के बीडीपीओ, लेखाकार, सहायक और दो कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं, जिनकी सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित लोहे की बेंच, हैंडपंप और वाटर कूलर के घोटाले में कथित संलिप्तता रही है। पंवार ने कहा कि ब्लॉक समिति इसराना के चेयरमैन हरपाल मलिक ने उनसे शिकायत की थी कि विभाग के बीडीपीओ व अन्य कर्मचारियों ने विकास कार्यों में अनियमितताएं की हैं। जब मामला पंवार के संज्ञान में आया तो जांच की गई और लाखों रुपये की अनियमितताएं पाई गईं। मंत्री ने कहा कि यह घोटाला 3 करोड़ से 4 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुद करीब 23.8 लाख रुपये के गबन की बात स्वीकार की है।