8 टिपर ट्रक, 6 ट्रैक्टर, एक पोकलेन और तीन जेसीबी जब्त
- आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला में माइनिंग विभाग ने घनौर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों पर रेड की। इस रेड के दौरान टीम ने 8 टिपर ट्रक, 6 ट्रैक्टर, 1 पोकलेन और तीन जेसीबी मशीन जब्त की है। इन इलाकों में पहले भी छह महीने के दौरान माइनिंग के तीन मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब देर रात कार्रवाई कर यह रिकवरी की गई है।
डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने बताया कि जल निकासी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर और जिला खनन अधिकारी राजिंदर घई की टीम ने जिले के गांव दड़वा थाना घनौर में 4 टिप्पर ट्रक और एक जेसीबी पर छापा मार मशीनें जब्त की हैं लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हुए हैं। यह मशीनें सैणी फर्म की बताई जा रही है, जिनके खिलाफ घनौर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
बहादुरगढ़ में भी हो रही थी माइनिंग | Patiala News
घनौर के अलावा टीम ने बहादुरगढ़ के गांव समसपुर के पास अवैध माइनिंग का दूसरा केस पकड़ा है। यहां से टीम ने रेड के दौरान पाया कि 5 से 6 एकड़ जमीन में 4 से 5 फीट गहराई तक साधारण मिट्टी निकालने पर रोक होने के बावजूद माइनिंग की जा रही थी।
9 ट्रैक्टर, 4 टिप्पर और 3 जेसीबी बरामद
इस तरह से मौके से टीम ने 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां मिट्टी भरते हुए, 4 टिप्पर और 3 जेसीबी मशीनें जब्त की है। रेड के दौरान आरोपी दो मशीनें व ट्रैक्टरों को ड्राइवर भगाकर ले जाने में कामयाब हो गए लेकिन इन लोगों को जल्द अरेस्ट करने का दावा किया गया है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– पानीपत के अमित का था सब्जी मंडी के निकट मिला शव