एसीएस माइंस ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश | Jaipur News
जयपुर, 25 अक्टूबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम (Additional Chief Secretary Mines and Petroleum) वीनू गुप्ता ने प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों और खनन सुरक्षा मापदण्डों की पालना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Jaipur News
एसीएस माइस वीनू गुप्ता ने आदर्श आचार संहिता के पालना करते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए और अवैध खनन गतिविधियों को निरुत्साहित करने के लिए बड़ी और कीमती मशीनों, उपकरणों को सीज करने सहित सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।
गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों वाले संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर फोकस किया जाए उन्होंने सभी अतिरिक्त निदेशकों को कहा है कि फील्ड अधिकारियों को भी चाकचोबंद किया जाए। निदेशक माइंस ताराचंद मीणा ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ ही विभागीय मोनटरिंग सिस्टम को सक्रिय किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर भी अवैध खनन गतिविधियों और उनके विरुद्ध कार्यवाही की मोनेटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीणा ने बताया कि सभी फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Dussehra 2023: दशहरा ग्राउंड में हुई बोलचाल की रंजिश में तलवार से किया हमला