माईनिंग माफिया ने किया ‘आप’ विधायक पर जानलेवा हमला

Mines, Attack, Kill', Killer, On, MLA

अवैध माइनिंग रोकने गए थे आप विधायक अमरजीत सन्दोआसुरक्षा

रोपड़/चंडीगढ़(अशवनी चावला)।

रोपड़ विधान सभा सीट से विधायक अमरजीत सिंह सन्दोआ पर माइनिंग माफिया के साथ जुड़े हुए कुछ लोगों ने हमला करते हुए विधायक को गंभीर रूप में घायल कर दिया है। अमरजीत सन्दोआ रोपड़ के गांव बेईहाड़ा में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए गए थे, जहां कि मौके पर कुछ लोगों ने न सिर्फ हमला किया, बल्कि विधायक सन्दोआ को मौके पर भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी है। इस दौरान विधायक अमरजीत सन्दोआ को काफी अधिक चोटें भी लगीं हैं, जिस कारण वह इस समय पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन हैं।

आम आदमी पार्टी के नेताआें का कहना है कि अमरजीत सिंह कुछ दिन पहले इस गांव के नजदीक से गुजर रहे थे तो कुछ लोगों ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर वह आज मीडिया को अपने साथ लेकर मौके पर अवैध माईनिंग को रोकने के लिए पहुंचे थे परंतु आरोपियों ने अमरजीत सिंह पर हमला करते हुए गंभीर रूप में उनको घायल कर दिया।

कर्मचारियों के होते हुए भी किया हमला, पगड़ी भी उतारी

गुरूवार दोपहर बाद मौके पर पहुंचे अमरजीत सिंह सन्दोआ के साथ कथित आरोपी अजविन्दर सिंह व बचित्र सिंह सहित कुछ 5-6लोगों ने गालियां निकालनी शुरू कर दीं जहां कि अमरजीत सिंह के साथ खड़े सुरक्षा कर्मचारियों ने कथित आरोपियों को रोकते हुए विधायक को एक तरफ कर दिया परंतु हमला करने आरोपियों द्वारा पुलिस कर्मचारियों को ही धक्के मारते हुए विधायक अमरजीत सिंह को से काफी मारपीट की, जिस कारण उनको छाती व माथे सहित बाजू पर चोटें लगी हैं। अमरजीत सन्दोआ की मौके पर आरोपियों द्वारा पगड़ी भी उतार ली गई, जिसके बाद विधायक द्वारा भाग कर अपनी जान बचाई गई व बाद में उनको आनन्दपुर साहब के अस्पताल में दाखिल किया गया।

जहां हालत खराब होता देख अमरजीत सन्दोआ को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
इस मौके पीजीआई में अमरजीत सन्दोआ उपचाराधीन हैं व खतरे से बाहर हैं। इस मामले संबंधी एसएसपी राज बचन सिंह संधू ने बताया कि मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व जल्द ही उनको गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा पुलिस को इस तरह की छापेमारी संबंधी जानकारी नहीं दी गई थी।

 

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।