गैस कटर से एटीएम तोड़कर लाखों की चोरी
अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में अज्ञात बदमाश आज तड़के एक्सिस बैंक के बाहर लगे एटीएम को तोड़कर लाखों रुपए की लूट कर ले गए। खेडली कस्बे के मुख्य कठुमर रोड पर स्थित एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बदमाश तड़के करीब तीन बजे एक कार से आए, जिसमें पांच लोग सवार थे। बदमाश अपनी गाड़ी में ही गैस कटर लाए जिसकी सहायता से एटीएम को काटा और एटीएम में भरी रुपयों से भरी ट्रे निकाल कर ले गए। माना ये जा रहा है की रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण बैंक में शनिवार को ज्यादा रकम रखी थी। करीब सात लाख रुपए एटीएम में बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर खेडली पुलिस सहित बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे ।पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कराई गई लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला है। एटीएम में कितने केस की चोरी हुई है इसका पता भी नहीं लगा है। लेकिन, जानकारी के अनुसार शनिवार को बैंक अधिकारियों द्वारा अगले दिन रविवार की छुट्टी एवं त्योहारी सीजन के कारण अन्य दिन से ज्यादा कैश डाला गया था। एक्सिस बैंक के एटीएम पर कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। पुलिस बदमाशों कु तलाश में जुटी है।
अजमेर में एलीवेटेड रोड की पर एकतरफा यातायात शुरू
राजस्थान में अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप की अनुमति के बाद आज सुबह छह बजे से स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित एलीवेटेड रोड की एक भुजा पर एकतरफा यातायात शुरू हो गया। अजमेर के पुराने लोकसेवा आयोग भवन जिसके नजदीक ही जिला कलेक्ट्रेट एवं रोडवेज बस स्टैंड भी है की ओर से मार्टिंडल ब्रिज तक ढाई किलोमीटर लंबे सफर पर शहरवासियों का आवागमन शुरू हो गया। रोडवेज बस स्टैंड की ओर से ब्यावर रोड, नसीराबाद रोड, अथवा मदार क्षेत्र की ओर जाने वाले नागरिक एलीवेटेड ब्रिज के जरिए दुर्गम यातायात से छुटकारा पाते हुए सुगम तरीके से अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं। फिलहाल यातायात पुलिस एवं प्राइवेट गार्ड एकतरफा यातायात के चलते मार्टिंडल ब्रिज बाटा तिराहे की ओर से किसी को भी एलीवेटेड ब्रिज पर नहीं जाने दे रहे हैं। अलबत्ता रोडवेज आरपीएससी भवन की ओर से यातायात सुगमता से इस ओर आ रहा है। एलीवेटेड रोड की एक भुजा गांधी भवन चौराहे से महावीर सर्किल तक अभी नहीं बन पाई है और इसमें एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है। दीपावली त्योहार के मौके पर यातायात दबाव को देखते हुए अजमेर प्रशासन ने बिना किसी समारोह अथवा उद्घाटन की औपचारिकता के इसे शुरू करने का साहस किया है। हालांकि यहां पर प्रकाश व्यवस्था भी नहीं है। यही कारण है कि रोशनी को देखते हुए सुबह छह से सायं छह तक ही यह सुविधा शहरवासियों को मिल सकेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।