नवंबर से गरीब परिवारों को गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा

Millet To Get Wheat With Poor Families From November

सरसा (सच कहूँ न्यूज)।

प्रदेश सरकार ने गरीबों को सस्ती दर पर दी जाने वाली गेहूं में कटौती का फैसला लिया है, क्योंकि नवंबर माह से पीले, गुलाबी और ओपीएच परिवारों को दी जाने वाली गेहूं के साथ-साथ उन्हें बाजरा भी दिया जाएगा। जिला में अब तक हर माह 26 हजार क्विंटल गेहूं की खेप पहुंचती थी, इस बार उसमें कटौती करके 11 हजार क्विंटल ही गेहूं की आपूर्ति की जाएगी। शेष आपूर्ति बाजरे से की जाएगी। नवंबर माह में 15 हजार क्विंटल बाजरा उपभोक्ताओं को वितरित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नवंबर माह से गेहूं की मात्रा में कटौती का फैसला लिया गया है। जिसके तहत पीले, गुलाबी व ओपीएच परिवारों को गेहूं में कटौती करके शेष बाजरा दिया जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा बाजरा 1950 रुपये की दर से खरीदा जा रहा है और इसे डिपूओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेचा जाएगा। बाजरे की दर एक रुपये प्रति किलो तय की गई है। जबकि सरकार द्वारा डिपूओं के माध्यम से गेहूं 2 रुपये प्रति किलो की दर पर बेचा जाता है। डिपूओं पर गेहूं के साथ-साथ अब बाजरा भी मिल पाएगा। हालांकि सरसा जिला में बाजरे को अधिक लोकप्रियता नहीं मिली। पिछली बार भी जब डिपूओं के माध्यम से बाजरा वितरित किया गया, तब उपभोक्ताओं ने इसमें अरूचि दिखाई। जिसके कारण बाजरे का काफी स्टॉक रह गया था। सरकार ने बचे हुए स्टॉक को पुन: बंटवाकर खाली किया। इस बार लोगों की कितनी रूचि रहती है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो पाएगा।
पीले राशन कार्ड
पहले : 5 किलो प्रति यूनिट
अब : 2 किलो गेहूं और 3 किलो बाजरा
गुलाबी राशन कार्ड
पहले : 35 किलो प्रति कार्ड
अब : 20 किलो गेहूं व 15 किलो बाजरा
ओपीएच परिवार
पहले : 5 किलो प्रति यूनिट
अब : 2 किलो गेहूं 3 बाजरा

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो