Milkipur By Election Results 2025 LIVE: यूपी के इस विधानसभा सीट पर हो गया बड़ा उलटफेर, जानें कौन सी पार्टी जीत रही है…

Milkipur By Election Results 2025 LIVE
Milkipur By Election Results 2025 LIVE: यूपी के इस विधानसभा सीट पर हो गया बड़ा उलटफेर, जानें कौन सी पार्टी जीत रही है...

मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा अब 28530 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से दसवें राउंड में भी आगे चल रहे हैं।

Milkipur By Election Results 2025 LIVE: मिल्कीपुर। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सपा नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई इस सीट पर बुधवार को उपचुनाव हुआ। समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच यहां मुख्य मुकाबला है। शुरूआती रूझानों में भाजपा अब 25378 मतों से आगे हो गई है। 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 41646, सपा को 19568 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 1335वोट मिले हैं। अभी तक 64453 वोटों की गिनती हुई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा 42 सीटों पर आगे, आप को 28 पर बढ़त

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार साढ़े 10 बजे तक 70 सीटों के रूझान सामने आये हैं, जिनमें भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है और आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

पार्टीवार बढत………………कुल सीटें……..70

पार्टी……………….जीत………..बढ़त….. कुल

भाजपा……………..–………….42……….42

आम आदमी पार्टी…–…………..28……….28

कुल………………..–…………..70………..70

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here