Road Accident: दुग्ध वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

Hisar News
Hisar News: दुग्ध वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

कई साल के बाद मामा के घर आए भांजे की मौत | Hisar News

गढ़ी/हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi Road Accident News: गढ़ी बस स्टैंड पर वीरवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दूध के टैंकर ने बाइक से घर लौट रहे दो व्यक्तियों को कुचल दिया। दोनों बाइक सवार टक्कर लगने से सड़क पर गिर गए और टैंकर उनके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। जिस वजह से दोनों की मौत हो गई। वीरवार देर रात तक भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, मगर जब रात को दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश करने पर पता चला कि गढ़ी गांव के बस स्टैंड पर ही उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद दोनों शवों को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया था। Hisar News

शुक्रवार सुबह दोनों के परिजन सामान्य अस्पताल पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जनपुर निवासी 67 वर्षीय बलवंत जो कि अपने मामा के लड़के राजकुमार जिसकी उम्र 70 साल, के पास गढ़ी आया हुआ था। दोनों वीरवार शाम को खेतों की तरफ से बाइक पर सवार होकर अपने घर गढ़ी जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर से बस स्टैंड पर हादसा हो गया। बलवंत का एक 30 वर्षीय लड़का है जो खेती करता है और राजकुमार की दो लड़की और दो लड़के हैं। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पति व सास-ससुर समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here