माली में सैन्य विद्रोह, राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

Explosion in Mali
बमाको l माली में सैन्य विद्रोह के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम बउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कीता ने बुधवार को सरकारी टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह संसद और सरकार भी भंग कर रहे हैं। पचहत्तर वर्षीय श्री कीता ने कहा, “मैं इस क्षण इतने लंबे समय तक समर्थन और प्यार देने के लिए माली की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं और अपनी जिम्मेदारी को त्यागने के मेरे निर्णय के बारे में बताना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरे शासनकाल में खून-खराबा हो। अगर आज हमारे सशस्त्र बलों के कुछ लोग मेरे शासन को अपने दखल से खत्म करना चाहते हैं तो मेरे पास विकल्प ही क्या है?” कीता ने यह घोषणा माली के विद्रोही सैनिकों द्वारा उन्हें और प्रधानमंत्री बउबोउ सिसे को बंधक बनाये जाने के कुछ ही घंटों बाद की है। सेना ने मंगलवार रात को दोनों शीर्ष नेताओं को बंधक बना लिया था। सेना के इस विद्रोह की शुरुआत मंगलवार को राजधानी बामाको के नजदीक एक अहम सैनिक कैंप में गोलियों की आवाज के साथ शुरू हुई थी। बामाको से 15 किलोमीटर दूर स्थित काटी सैन्य शिविर में असंतुष्ट सैनिकों ने वरिष्ठ प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियों को हिरासत में ले लिया और उसके बाद शिविर पर कब्जा कर लिया। इसके बाद सैनिकों ने शहर की सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया। माली में राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर पहले से भी विरोध-प्रदर्शन चल रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।