कीव। यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी। यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में तीन सैन्य पायलट तथा कोझेदुब वायुसेना संस्थान के जवान सवार थे। दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के सात सदस्यों सहित 27 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
महाभियोजक कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अभी तक 25 लोगों की मौत हुई है था दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।” प्रांतीय गवर्नर ओलेक्सी कुचर के अनुसार यह दुर्घटना विमान का इंजन फेल होने की वजह से हुई। उन्होंने कहा, “जैसा कि मुझे सूचना मिली है कि पायलट ने दुर्घटना से पहले इंजन फेल होने की सूचना दी थी। अभी तक यह स्पष्ट है कि इसके बाद क्या हुआ। इसका खुलासा जांच के बाद होगा। उन्होंने कहा, “हम पूरी परिस्थिति और दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री को संबंधित निर्देश दिए हैं। एक जांच दल पहले से ही मौके पर काम कर रहा है। कल मैं खार्किव क्षेत्र में जाऊंगा। ‘
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।