हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    सूडान में सैन्य परिषद ने तीन शीर्ष सरकारी वकीलों को किया बर्खास्त

    Dismissed

    खार्तूम (एजेंसी)

    सूडान में सैन्य परिषद ने मंगलवार को तीन शीर्ष सरकारी वकीलों को बर्खास्त कर दिया। सैन्य परिषद ने बयान जारी कर बताया कि परिषद के प्रमुख अब्देल-फतह अल-बुरहान ने महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) उमर अहमद मोहम्मद अब्देल-सलाम, प्रथम सहायक महान्यायवादी हशम उस्मान इब्राहिम और सार्वजनिक अभियोजन के प्रमुख आमेर इब्राहिम माजिद को पद मुक्त करने का निर्णय लिया है। परिषद द्वारा जारी बयान के अनुसार श्री बुरहान की जगह अल वकीद सिद अहमद महमूद को नया महान्यायवादी बनाया गया है। परिषद ने बताया कि न्यायिक प्रणाली में यह फेरबदल पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर को गत गुरुवार को राष्ट्रपति पद से हटाये जाने के बावजूद खार्तूम में सेना मुख्यालय के सामने धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करने के लिए किया गया है।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।