फर्रूखाबाद। राजस्थान के उदयपुर से प्रयागराज जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर सवार पांच प्रवासी श्रमिक गुरूवार सुबह फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन से कुछ पहले चेनपुलिंग कर भाग निकले लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि उदयपुर सिटी से प्रयागराज के लिये जा रही 04847 श्रमिक स्पेशल सुबह करीब छह बजे से फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन के निकट क्रासिंग पर पहुॅची कि तभी बिजनौर के रहने वाले इस ट्रेन में सवार पांच प्रवासियों ने चेन पुलिंग की और कूद-कूदकर भागे। उन्होने बताया कि जीआरपी के जवानो ने श्रमिक स्पेशल से कूद-कूदकर भागे प्रवासी श्रमिकों में आजम, अब्दुल्ला, अरमान, मोहसिन तथा ईशान पांचों को धर पकड़ा हालांकि इस बीच ट्रेन प्रयागराज की ओर रवाना हो चुकी थी। पकड़े प्रवासी श्रमिकों पर अग्रिम कार्यवाही के लिये फर्रूखाबाद कोतवाली पुलिस को भेजा रहा था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।