लालच में भिवानी के वकील को लगा लाखों का चूना

Bhiwani News
Bhiwani News: सोने की नकली माला को दिखाते एसएचओ सुमित कुमार।

प्रवासी मजदूरों ने असली बताकर नकली सोना देकर हड़पे 20 लाख

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: लालच बुरी बला है। इसकी ताजा बानगी भिवानी में देखने को मिली है। जहां पर ठगी का दशकों पुराना तरीका अपनाकर दो युवकों व एक बुजुर्ग महिला ने एक वकील को नकली सोना कोडियोंं के भाव देने का लालच देकर 20 लाख रुपए का चूना लगा दिया। जब वकील इसे बेचने गया तो पता चला कि ये सोना नकली है, ये सुनकर वकील के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में वो पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे भिवानी में सिविल लाईन थाने के एसएचओ सुमित कुमार ने बताया कि तीन-चार रोज पहले एक बुजुर्ग महिला व 35-40 वर्षीय दो युवकों ने एक वकील को ये सोना दिखा कर कहा कि उन्हें मकान की खुदाई के दौरान ये सोना मिला है। Bhiwani News

वो गरीब लोग हैं, इतना सोना कहीं बेच नहीं सकते, पकड़े जाएंगे। ऐसे में वो उसे (वकील) ये सोना कोड़ियों के भाव दे देंगे। वकील लालच में आया और फंस गया। एसएचओ सुमित कुमार ने बताया कि इन ठगों ने वकील को सैंपल के तौर पर थोड़ा सा सोना दिया था। जो चेक करवाने पर असली मिला। जब 20 लाख रुपये में लिया ये सारा सोना बेचने वकील गया तो पता चला ये तो नकली है। उन्होंने बताया कि ठगों से एक दो बार वकील ने फोन पर संपर्क किया था। अब उसी नंबर के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोलचाल से ये ठग यूपी के लग रहे थे। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: हथिनीकुंड बैराज के नीचे चल रही खुदाई से निकले खनिज के ओवरलोड वाहन गुजर रहे है बैराज के ऊपर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here