उत्तर प्रदेश के लिए 450 प्रवासी कैथल से रवाना

Migrant laborers

प्रवासी मजदूरों ने तालियां बजाकर जताया प्रशासन का आभार

(Migrant laborers)

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि जिन प्रवासी मजदूरों ने सरल पोर्टल पर अपने गृह क्षेत्र में जाने के लिए आवेदन हुए हैं, उन सभी को निर्धारित शेडयूल के अनुसार भेजा जा रहा है। शैल्टर होम में सभी प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इसके साथ-साथ प्रशासन द्वारा इनके भोजन, पानी इत्यादि की समूचित व्यवस्था की गई है। यहांं से रवाना करने से पहले सभी प्रवासी मजदूरों को सफर में खाने के लिए वस्तुएं तथा पानी इत्यादि देकर रवाना किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो।

इतना ही नही जिन प्रवासी मजदूरों के साथ छोटे बच्चे हैं, उन्हें दूध, खिलौने व अन्य वस्तुएं दी गई हैं। उपायुक्त सुजान सिंह राधा स्वामी सत्संग भवन से शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से सहारनपुर भेजने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधीश कैथल कमलप्रीत कौर, उपमंडलाधीश कलायत विवेक चौधरी, तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, नवनीत, विरेंद्र कुमार आदि की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जोकि निर्धारित शेडयूल के अनुसार प्रवासी मजदूरों का रोस्टर तैयार करके बसों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रवासी मजदूरों को भेजने का कार्य कर रहे हैं। सरल पोर्टल पर पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य हेतू लगभग 450 प्रवासी मजदूरों को उनके घर जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में सहारनपुर भेजा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।