गोपालगंज में ट्रेन के सामने कूदकर प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या

Hanumangarh News

गोपालगंज।बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के जलालपुर स्टेशन के निकट आज एक प्रवासी मजदूर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। गोपालगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने यहां बताया कि जलालपुर स्टेशन के निकट एक प्रवासी मजदूर सामान के साथ बैठा हुआ था। जैसे ही सुपौल के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुली तभी मजदूर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

  • मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।
  • पाल ने बताया कि शव पोस्टमॉटम के लिये गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
  • मामले की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।