ठंडा पड़ा चूल्हा जलाने के लिए तोड़ रहा था सूखी लकड़ियां
-
बामडौला में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर पालता था मासूमों का पेट
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झुग्गी का चूल्हा ठंडा पड़ा था। झुग्गी में रह रहे पांच मासूम बच्चों के पेट की भूख मिटाने व ठंडे पड़े चूल्हे को जलाना था। इसी के चलते एक प्रवासी मजदूर सूखी लकड़िया तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन अचानक उसका पांव फिसल गया और नीचे गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामला झज्जर के गांव बामड़ौला का है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय अलीहसन निवासी शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार अलीहसन यहां झज्जर के गांव बामडौला में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। यहां वह झुग्गियों में ही अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पांच मासूम बच्चे भी हैं। परिजनों के अनुसार खाना बनाने के लिए अलीहसन सूखी लकड़ियां तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। उसी दौरान ही उसका पांव फिसल गया और वह जमीन पर आ गिरा। गंभीर चोटों के चलते अलहसन की मौत हो गई। वीरवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।