मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट: 18 साल के स्पेनिश कुन जीते, हालेप आगे बढ़ी

Miami Open Tennis Tournament, Spanish kun

मियामी (एजेंसी)।

निकोला कुन अपने देश के स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल के बाद यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एटीपी वर्ल्ड टूर मैच जीतने वाले सबसे युवा स्पेनिश खिलाड़ी बन गए हैं जबकि महिलाओं में नंबर वन सिमोना हालेप ने पसीना बहाकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल में कुन ने डारियन किंग को 7-6, 6-4 से पराजित किया।

विश्व में 211वीं रैंक के कुन 16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल के बाद स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें एटीपी टूर के किसी मैच में जीत मिली है। उनसे पहले वर्ष 2004 में नडाल ने 17 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि दर्ज की थी। आस्ट्रिया में जन्में कुन ने इसे अपने लिए विशेष जीत बताया है।

मंगलवार को 18 साल के हुए स्पेनिश खिलाड़ी ने गत जुलाई जर्मनी के ब्रॉनश्वेग में अपना पहला चैलेंजर टूर खिताब जीता था। वर्तमान में दुनिया के शीर्ष 40 खिलाड़ियों में सात स्पेन के हैं। अन्य मैच में आस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस ने फ्रांस के कैल्विन हेमरी को लगातार सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला रोजर फेडरर से होगा।

दूसरी ओर महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की हालेप ने ओशन डोडिन के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 3-6, 6-3, 7-5 से जीत अपने नाम कर तीसरे दौर में जगह बनाई। साउथ फ्लोरिडा में चल रहे टूर्नामेंट में आठ वरीय खिलाड़ी हारकर बाहर हो चुकी हैं लेकिन हालेप ने सेंटर कोर्ट पर खुद को मुकाबले में बनाए रखा।

हालेप का अगले दौर में 30वीं सीड पोलैंड की एग्निज्स्का रदवांस्का से मैच होगा जिन्होंने बेल्जियम की एलिसन वान उइत्वांक को 6-3, 7-6 से हराया। अन्य मैचों में 14वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की के रिटायर हो जाने से तीन बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को अगले दौर में जगह मिल गई। मैडिसन ने दूसरे सेट में 7-6, 2-0 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया।

13वीं सीड स्लोएन स्टीफंस तथा विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी ने एज्ला टोमलाजनोविच को लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से आसानी से पराजित किया। अन्य मैचों में पिट््सबर्ग की क्वालीफायर एलिसन रिस्के ने सातवीं सीड फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-3, 6-1 से उलटफेर का शिकार बनाकर बाहर कर दिया। वहीं जर्मनी की कैरिना विटोफ्ट ने हमवतन 12वीं सीड जूलिया जार्जिस को 7-6 (7-2), 4-6, 6-4 से मैराथन संघर्ष में हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।