MGNREGA Workers Protest : बकाया मजदूरी के भुगतान व समय परिवर्तन की मांग

MGNREGA Workers Protest
MGNREGA Workers Protest : बकाया मजदूरी के भुगतान व समय परिवर्तन की मांग

मनरेगा मजदूरों ने जिला परिषद कार्यालय में किया विरोध-प्रदर्शन

MGNREGA Workers Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मनरेगा मजदूरों व मेटों की बकाया मजदूरी का भुगतान करने व मनरेगा समय में परिवर्तन करने की मांग के संबंध में ग्राम पंचायत दो केएनजे के मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। शेरसिंह शाक्य व वार्ड पंच सुखवीर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत दो केएनजे में मनरेगा मजदूरों से खाला व रास्ता तथा नाली का कार्य करवाया जा रहा है। मनरेगा मजदूरों के काम का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 तक किया गया है। MGNREGA Workers Protest

2 बजे के करीब बहुत गर्मी रहती है। आसपास के खेतों में धान फसल के कारण कार्यस्थल पर उमस अधिक होती है। कार्यस्थल पर पीने के पानी की सुविधा भी नहीं है। इसलिए काम किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की कि मनरेगा का काम सुबह 5.30 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाए। मनरेगा मजदूरों ने बताया कि कार्य करने वाले करीब 700-800 मजदूरों को 2 फरवरी से 16 फरवरी तक की मजदूरी का भुगतान चार माह बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया है। अब पिछले करीब 3-4 पखवाड़ों से भी मजदूरों की मजदूरी नहीं आई है।

मेटों की मजदूरी भी 12-13 पखवाड़ों की नहीं आई

मेटों की मजदूरी भी 12-13 पखवाड़ों की नहीं आई है। उन्होंने इन समस्याओं का समाधान करवा कर मजदूरों व मेटों को राहत प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर गुरचरण सिंह, सुखवीर सिंह, चनप्रीत सिंह, रानी, सरजीत कौर, चन्दसिंह, सीता, अनिता, रोशनी सहित कई अन्य मनरेगा श्रमिक मौजूद थे। उधर, एक्सईएन के अनुसार सॉफ्टवेयर में कुछ कमियों के कारण मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा।

इस बारे में सरकार को पुन: अवगत करवाया जाएगा। सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत दूर होने के साथ ही बकाया मजदूरी का भुगतान हो जाएगा। मेटों को भी अगले सप्ताह में भुगतान होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला कलक्टर की ओर से कार्य का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। पानी-छाया की व्यवस्था कार्यस्थल पर जल्द करवा दी जाएगी। MGNREGA Workers Protest

Pradhan Mantri Awas Yojana : नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ, जिला कलक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर…