काम न मिलने के विरोध में दलमीर खेड़ा में मनरेगा मजदूर पानी की टंकी पर चढ़े
- काम शुरू मजदूर बाद वे टैंकी से नीचे उतर आए रजनीश
फाजिल्का/अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल अबोहर का ग्राम दलवीर खेड़ा, मजदूरों और पंचायत (Fazilka News) में मनरेगा मजदूर में विवाद तब बढ़ गया जब में निर्धारित दिनों के आधार पर मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने से गुस्साए मनरेगा मजदूर आज गांव के वाटर वर्कस में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें:– शहीद सेवक सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, चारों तरफ पसरा मातम
जानकारी के अनुसार विरोध जता रहे मजदूरो कुलविंदर सिंह, राजकौर, सीमा रानी, परमजीत कौर अमरो बाई ने कहा कि पंचायत सचिव द्वारा उन्हें 12 दिन का काम दिया गया लेकिन सरंपच ने छह दिन काम करवाने के बाद काम रूकवा दिया। (Fazilka News) जिसके चलते मजबूरन उन्हे पानी की टैंकी पर चढकर प्रदर्शन करना पड़ा।
इसके बाद आप पार्टी के हलका इंचार्ज दीप कंबोज व अन्य पुलिस व प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचें और नरेगा मजदूरों को समझाते हुए मौके पर ही सचिव द्वारा उन सभी मजदूरों की हाजरी लगवाते हुए फिर से काम शुरू करवाया। जिसके बाद वे टैंकी से नीचे उतर आए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।