Haryana Metro News: गुरुग्राम (संजय मेहरा)। अगर आप हरियाणा के गुरुग्राम में रह रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आई है। गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के बाद इस पर काम शुरू हो गया है। इसके अनुसार अब गुड़गांव मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से हायर एजेंसी ने हूडा सिटी सेंटर (अब मिलेनियम सिटी) मेट्रो स्टेशन के पास तीन जगहों पर इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। 3 स्थानों में से किसी एक जगह पर यह मेट्रो स्टेशन बनेगा। इसके बाद इसका डिजाइन तैयार होगा। तीन में से फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने अगर फ्लाईओवर के ऊपर यह स्टेशन बनता है तो यहां पर ऊंचा स्टेशन बनाया जाएगा। इसके बाद इसे हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से एक पुल के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा। Haryana Metro
Long Hair Tips: बालों को लंबा और मजबूत करने के लिए करें करी पत्ते का इस्तेमाल, जाने कैसे करें प्रयोग
साइबर सिटी में एक इंटरचेंज स्टेशन बनाने पर विचार | Haryana Metro
एजेंसी ने पिछले दिनों ओल्ड सिटी मेट्रो प्रॉजेक्ट के पूरे रूट का सर्वे किया था। इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन का फानइल होने के बाद पूरे प्रॉजेक्ट के तहत बनने वाले मेट्रो स्टेशनों के डिजाइन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा नए कॉरिडोर को रैपिड मेट्रो लाइन से जोड़ने के लिए संभवत: साइबर सिटी में एक इंटरचेंज स्टेशन बनाने पर विचार कर रहा है।
गुरुग्राम में मेट्रो का ये होगा रूट
वैसे तो देश के अलग-अलग राज्यों में विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं। वहीं हरियाणा में भी विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं। इस समय गुरुग्राम में केवल 17 किलोमीटर मेट्रो लाइन है। इसमें से 5.3 किमी दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन है। इस पर गुरु द्रोणाचार्य, सिंकदरपुर, एमजी रोड, इफ्को चौक और हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन है। इसके अलावा 11.7 किलोमीटर रैपिड मेट्रो का रूट है। यह सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन को एक पुल के माध्यम से जोड़ता है। इसके अलावा यह रैपिड गोल्फ कोर्स रोड तक जाती है।
जानिये इस प्रॉजेक्ट के बारे में | Haryana Metro
इसी साल फरवरी में पीएम मोदी ने ओल्ड सिटी मेट्रो प्रॉजेक्ट की आधारशीला रखी थी। यह प्रॉजेक्ट 2023 में मंजूर हुआ था। 28.8 किमी के इस रूट को ओल्ड सिटी से उद्योग विहार के रास्ते साइबर सिटी के पास हाइवे पर रैपिड से कनेक्ट किया जाएगा। इस पर 27 ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। 2017 में इसका प्लान तैयार किया गया था। इस पर प्रॉजेक्ट पर खर्च होने वाली रकम का 50 फीसदी जीएमआरएल और 50 फीसदी केंद्र सरकार खर्च करेगी।
अब इंटरचेंज का है प्लान
शहर में पहला मेट्रो स्टेशन हूडा सिटी सेंटर (अब मिलेनियम सिटी) है। यहीं से ओल्ड सिटी में मेट्रो का रूट है। यहां पर जगह की कमी के अलावा कई तकनीकि बाधाओं के चलते इस मेट्रो स्टेशन से सीधे ही लाइन को कनेक्ट नहीं किया जा रहा है।
- जानकारी के अनुसार, फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने पांच मीटर ऊंचे फ्लाईओवर के ऊपर इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन का प्लान है। यहां पर अगर स्टेशन बनता है तो करीब 12 मीटर की ऊंचाई पर यह स्टेशन बनेगा।
- इसके अलावा मौजूदा मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में यह प्लान है। यहां पर काफी स्पेस स्टेशन के लिए मिल जाएगा।
- तीसरा सिग्नेचर टावर से मेट्रो स्टेशन की ओर आ रहे रोड पर अंडरपास के एंट्री पॉइंट के पास मेट्रो स्टेशन का प्लान है। यहां पर कुछ जमीन अधिग्रहण की भी जरूरत पड़ सकती है।