कल से बहादुरगढ़ तक दौड़ेगी मेट्रो

Metro, Run, Bahadurgarh, Haryana

तोहफा। हरियाणा का तीसरा मेट्रो सिटी बनेगा जिला झज्जर का बहादुरगढ़ शहर, स्वागत को शहरवासी तैयार

  • कुंडली तक मेट्रो विस्तार का कार्य भी प्रगति पर

सच कहूँ न्यूज/बहादुरगढ़।

हरियाणा के एक और शहर को कल से मेट्रो का तोहफा मिलने जा रहा है। यह शहर है दिल्ली सीमा से सटा जिला झज्जर में स्थित गेट वे आॅफ हरियाणा यानि बहादुरगढ़। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेट बहादुरगढ़ शहर को मैट्रो सेवा की सौगात देंगे। मुंडका से बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं।

एमआईई स्टेशन, बस स्टैंड व सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन के माध्यम से पश्चिमी हरियाणा का संपर्क राष्टÑीय राजधानी से बढ़ेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नार्थ एवेन्यु से मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे और बहादुरगढ़ शहर के सिटी पार्क पार्किंग स्थल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी तथा कृषि मंत्री हरियाणा ओमप्रकाश धनखड़ की गरिमामयी उपस्थित में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो लाइन का शुभारंभ

मुंडका से बहादुरगढ़ इस ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं। एमआईई स्टेशन, बस स्टैंड व सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन के माध्यम से पश्चिमी हरियाणा के लोगों का जुड़ाव मैट्रो के माध्यम से राजधानी से सीधा होगा।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मैट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी इंद्रलोक व कीर्तिनगर से होगी और प्रतिदिन करीब एक लाख यात्री इस मैट्रो योजना से लाभांवित होंगे। बहादुरगढ़ शहर देश की राजधानी से सटा है और रोजाना लाखों यात्रियों का आवागमन देश की राजधानी से हो रहा है। ऐसे में मैट्रो सेवा के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र ही नहीं बल्कि पश्चिमी हरियाणा के लोगों को यातायात का सुगम साधन उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के लिए मैट्रो सेवा विकास की धुरी बनेगी और विकासात्मक परिवर्तन के साथ बहादुरगढ़ निरंरत आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैट्रो सेवा व्यक्ति विशेष के लिए ही नहीं बल्कि हर आमजन मानस को सीधे लाभांवित करने की योजना है और मौजूदा सरकार ने बिना किसी देरी के इस प्राथमिकता से शुरू करवाते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र को बड़ी सौगात देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से विकासात्मक योजनाओं को समर्पित किया जा रहा है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।