UP Metro News: यूपी के इस शहर में आने वाली है मेट्रो, नए स्टेशनों की सूची !

UP Metro News
UP Metro News: यूपी के इस शहर में आने वाली है मेट्रो, नए स्टेशनों की सूची !

UP Metro News:  लखनऊ। यूपी विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। यूपी के बरेली जिले में भी मेट्रो दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बरेली जिले को मेट्रो का तोहफा दिया है। प्रशासन और बरेली नगर निगम इसे लेकर तैयारियों में जुट गया है। गौरतलब हैं, यूपी सरकार की ओर से बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए सरकार ने बजट की झोली खोल दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के तहत एएआर रिपोर्ट के तहत पीडब्ल्यूडी, फारेस्ट डिपार्टमेंट, एयरफोर्स और विश्विद्यालय से इस बाबत एनओसी प्राप्त कर ली गई है। अब कहा जा रहा है कि मेट्रो रूट पर बनने वाले दोनों कॉरीडोर का स्वरूप क्या होगा, यह इसी रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया जाना है।

Walking Routine: बॉडी को फिट और हेल्दी रखने के लिए रोज कितनी देर करनी चाहिए वॉक? डॉक्टर से जानें पूरी जानकारी

22 किलोमीटर का होगा बरेली मेट्रो का रूट | UP Metro News

अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार बरेली मेट्रो का कुल रूट करीब 22 किलोमीटर का हो सकता है। बताया जा रहा है कि करीब 22 किलोमीटर लंबे रूट पर बरेली रेलवे जंक्शन से लेकर कुतुबखाना होते हुए गांधी उद्यान तक बरेली मेट्रो सफर कराएगी। यह भी बात सामने आ रही है कि बरेली शहर को दो चरणों में बांटकर बरेली मेट्रो की प्लानिंग की जा रही है। पहले फेज में बरेली जंक्शन से लेकर गांधी उद्यान तक मेट्रो का सफर करने का मौका मिल सकता है। वहीं, दूसरे फेज में रामपुर गॉर्डन से सीबीगंज रूट पर मेट्रो का सफर करने का आनंद मिल सकता है।

मेट्रो के संभावित स्टेशन होने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले फेज में 12 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जो रूट बनेगा, वह बरेली जंक्शन से गांधी उद्यान तक होगा। इसमें बरेली जंक्शन, चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहा, कुतुब खाना चौराहा, कुल्हाड़ी पीड, डीडीपुर, सब्जी मंडी, आईवीआरआई यूनिवर्सिटी, नॉर्थ सिटी, फन सिटी, सनसिटी, फिनिक्स मॉल, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, सेटेलाइट बस स्टैंड और गांधी उद्यान स्टेशन हो सकते हैं। उधर, दूसरे फेज में रामपुर गॉर्डन से सीबीगंज तक मेट्रो दौड़ाई जाएगी। मेट्रो का पहला फेज करीब 12 किलोमीटर का होगा। वहीं, दूसरे फेज में इसे बढ़ाकर 22 किलोमीटर किया जाएगा।