Haryana Weather: मौसम को देखते हुए हरियाणा के किसानों को मौसम विभाग ने दी ये सलाह…

Haryana Weather
Haryana Weather: मौसम को देखते हुए हरियाणा के किसानों को मौसम विभाग ने दी ये सलाह...

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Weather: मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि आने वाले एक-दो दिन में हरियाणा के काफी क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों की सिंचाई की आवश्यकता है, वे फिलहाल दो दिन सिंचाई कार्य को टाल दे। ताकि बरसात के चलते उनका सिंचाई का खर्च बच सकें। यह बात भिवानी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. देवीलाल ने किसानों को सलाह देते हुए कही। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले दो से तीन दिनों में अब दिन में खूब धूप निकल रही है तथा दिन का तापमान 18 से 20 डिग्री तथा रात का तापमान 5 डिग्री के बीच रहता है। तापमान में अधिक अंतर फसलों के लिए नुकसानदायक है।

उन्होंने बताया कि आज मध्यरात्रि से हल्की बारिश की संभावनाएं है। जिसके बाद वातावरण में नमी बढ़ेगी। जिससे धुंध फिर से छाने की संभावनाएं है। यह धुंध सरसो व गेहूं की फसलों के लिए फायदेमंद होगी। उन्होंने बताया कि दिन में अधिक धूप रहने से तथा रात्रि को तापमान डाऊन जाने से दिन व रात के तापमान में अधिक अंतर होता है। इससे फसलों को नुकसान हो सकता है तथा पाला पड़ने की स्थिति भी यही होती है। ऐसे में किसान जरूरत के हिसाब से सिंचाई पर ध्यान दे। फिलहाल सिंचाई को बरसात की संभावना के चलते एक-दो दिन के लिए टाल दे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 6 व 7 जनवरी को हुई बरसात का फसलों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा तथा धुंध भी रही, जो रबी की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। Haryana Weather

यह भी पढ़ें:– अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं-एसडीएम सुबोध कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here