नई दिल्ली। राजधानी समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज (IMD Update) अलग है। बुधवार (5 अप्रैल) को हरियाणा, पंजाब समेत कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज (6 अप्रैल) कई जगहों पर बारिश की संभावना है। राजस्थान, हरियाणा के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राजस्थान के भादरा, सादुलपुर, पिलानी, कोटपूतली, विराटनगर और हरियाणा के सिवानी, लोहारू, महिंदरगढ़, नारनौल इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, बावल और राजस्थान के तिजारा, अलवर, झुंझुनू में भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है।
यूपी में बारिश की संभावना | IMD Update
बर्फबारी की संभावना विभाग के मुताबिक, सात अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और उड़ीसा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज मौसम साफ रहेगा। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। राज्य के करघाली कोपलू, मुदलकोप्लू, कृष्णराजनगर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।