Rajasthan Weather Alerts: जयपुर। आज यानि रविवार 24 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसका प्रभाव ऐसा रहेगा कि आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, बिजली चमकने व अचानक तेज हवाएं 30-40 (केएमपीएच) चलने की संभावना है। शेष भागों में बादल छाए रहने तथा मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि एक और कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से 26 मार्च को पुन: बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। उसके बाद 29-30 मार्च को एक और कमजोर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिल सकता है, इसकी भी पूरी संभावना जताई जा रही है। Rajasthan Weather Update
CP Joshi Grand Welcome: जानें क्यों हुआ, सीपी जोशी का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत ?