Rajasthan Weather: इस दिन हो सकती है भारी बारिश और गिर सकती है ओलावृष्टि! अलर्ट जारी!

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather: इस दिन हो सकती है भारी बारिश और गिर सकती है ओलावृष्टि! अलर्ट जारी!

धुंध का प्रभाव न होने से मौसम रहा साफ | Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (सच कहूँ /हरदीप सिंह)। कोहरे का प्रभाव न होने के चलते बुधवार पूरा दिन मौसम साफ रहा। सुबह से ही निकली तेज धूप ने लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाई। अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को बाजारों में चहल-पहल भी अधिक रही। लोगों ने खुले में बैठकर धूप का आनंद लिया। कोहरे का असर न होने के कारण सुबह कई जगह पाला जमा नजर आया। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के बच्चों के शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी के कारण बच्चे भी गलियों व खेल मैदान में खेलने निकल पड़े। Rajasthan Weather

मौसम केन्द्र श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ ने मौसम अपडेट जारी करते हुए बताया कि आगामी 48 से 54 घंटों के दौरान शीतलहर का असर और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने के पश्चात तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना रहेगी। 10 जनवरी देर शाम से मजबूत श्रेणी के पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिम राजस्थान से मौसम में बदलाव शूरू हो जाएगा। इसके प्रभाव से जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर, पोकरण, नोखा, बाप, खाजूवाला, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, सरदारशहर क्षेत्र में 10 जनवरी की रात और 11 जनवरी की अल सुबह के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

11 और 12 जनवरी को ओलावृष्टि की संभावना

11 जनवरी को यह सिस्टम दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर आगे बढक़र घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, रावला मंडी, पदमपुर, विजयनगर, रावतसर, पीलीबंगा, नोहर, पल्लू, भादरा, साहवा, तारानगर, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, अलवर, जयपुर, लक्ष्मणगढ़, चिड़ावा झुंझुनू होते हुए रेवाड़ी, भिवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा ऐलनाबाद, टिब्बी, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली, संगरिया, श्रीगंगानगर, अबोहर, मानसा, बरवाला क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश तो कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। 11 जनवरी रात और 12 जनवरी सुबह के दौरान पंजाब-हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। Rajasthan Weather

Gold Price Today: सोना गिरा! जानें एमसीएक्स पर सोने की कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here