Haryana Weather: हिसार (संदीप सिंहमार)। फिलहाल हरियाणा में ठंड से कुछ राहत मिली हुई है। पूरे प्रदेश में धूम निकल रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो खराब मौसम की आगामी स्थिति के बारे में बताने के लिए येलो अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में 11 जिलों में यलो अलर्ट है। इनमें करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और पलवल शामिल हैं।
Haryana Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किए ये बडे ऐलान
तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक कोहरा, धुंध छाये रहने के आसार
तेलंगाना में अगले पांच दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर सुबह कोहरा या धुंध छाये रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग की एक दैनिक रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहेगा। इसके अलावा राज्य में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के मेडक शहर में गुरुवार रात को सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड कयिा गया।