मैसी की हैट्रिक, अर्जेंटीना 4-0 से जीता

Messi, Hat-trick, Argentina, Won 4-0, Sports

ब्यूनस आयर्स (एजेंसी)।

अपने भरोसेमंद खिलाड़ी लियोनल मैसी की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने फुटबाल विश्वकप से पूर्व अपने अभ्यास मैच में यहां हैती के खिलाफ 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है। बार्सिलोना फारवर्ड ने अपने इस प्रदर्शन से फिर साबित किया कि उनकी टीम अर्जेंटीना उन पर किस कदर आश्रित है। मैसी ने मैच के 17वें मिनट में ही पेनल्टी स्पॉट से पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना खिलाड़ी ने दूसरे हॉफ में 12 मिनट बाद ही दूसरा गोल करते हुए बढ़त को दोगुना कर दिया। दबाव में आ चुकी हैती के खिलाफ फिर 65वें मिनट में मैसी ने तीसरा गोल करते हुए मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली।

विपक्षी इससे संभल पाती की सर्जियो एगुएरो ने दो मिनट बाद ही अर्जेंटीना का स्कोर 4-0 पहुंचा दिया। मैच में अर्जेंटीना के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जेवियर जानेटी के रिकार्ड को तोड़ते हुए जेवियर माशेरानो ने अपनी टीम के लिए 143वें मैच में उतरने के साथ सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड भी बनाया। अर्जेंटीना की टीम इसके बाद हालांकि और गोल नहीं कर सकी। हैती ने आखिरी और एकमात्र बार वर्ष 1974 में विश्वकप में मौजूदगी दर्ज कराई थी और फिलहाल विश्व में 108वीं रैंकिंग पर है। अर्जेंटीना अब बार्सिलोना वापिस जाकर विश्वकप मैचों के लिए तैयारी करेगी। टीम को रुस में 16 जून को आइसलैंड, 21 जून को क्रोएशिया और 26 जून को नाइजीरिया के साथ खेलना है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।