हटाए गए कर्मियों ने ठेकदार और खाद्य निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिले के सुखचैन गांव स्थित हैफेड के गोदाम से हटाए गए कर्मचारियों और मजदूरों ने गोदाम में लम्बे समय से कथित तौर पर गड़बड़झाला होने का आरोप लगाया है। इन कर्मचारियों और मजदूरों ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बारे में ठेकेदार और खाद्य निरीक्षक (एफआई) के उच्चाधिकारियों, सीएम विंडों और प्रधानमंत्री को भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फिलहाल उनकी शिकायत हैफैड के प्रबंध निदेशके के पास है। इन कर्मचारियों में जगतार सिंह, राजेश, विनोद, सुखविंद्र सिंह, जगजीत सिंह, विरेंद्र सिंह और रवि शामिल हैं। इन्होंने बताया कि वे गत लगभग 6 साल से गोदाम में ठेके पर कार्यरत हैं। इनका आरोप है कि गोदाम का एफआई राहुल कुमार रात को गाड़ी की लोडिंग कराता है, जो नियमों के विरूद्ध है।
जब भी वे इस बाबत एफआई से पूछते तो वह उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी देता था। नौकरी जाने के डर से ही वे चुप थे। गोदाम में हो रहे गोलमाल की उन्होंने चोरी से वीडियो भी बनाई। कुछ दिन पूर्व रात को गाड़ी लोड करने का विरोध करने पर ठेकेदार ने उन्हें नौकरी से हटा दिया। इन कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें वेतन तो 8 से 10 हजार रुपए दिया जाता था, लेकिन उनके खातों में लाखों रुपए की रकम डालकर वापस निकलवा ली जाती थी।
उन्होंने ठेकेदार और एफआई के खिलाफ उच्चाधिकारियों, सीएम विंडो और प्रधानमंत्री तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों के अनुसार उनकी शिकायत चंडीगढ़ स्थित हैफेड के प्रबंध निदेशक कार्यालय में है। उनकी मांग है कि इन गोदामों की बारीकी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।