Vidhan Sabha Chunav: चुनाव में जीत का हार सबको चाहिए, पर हार नहीं स्वीकार

Gurugram News
Vidhan Sabha Chunav: चुनाव में जीत का हार सबको चाहिए, पर हार नहीं स्वीकार

हर प्रत्याशी के समर्थकों में अपने नेता की जीत का भरोसा | Gurugram News

  • सोशल मीडिया पर मतदान के बाद से ही जारी है जीत के दावों वाले संदेश
  • प्रत्याशी स्वयं किसी भी मैसेज का जवाब देने या कोई मैसेज करने से बच रहे

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Vidhan Sabha Chunav: विधानसभा चुनाव-2024 का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तो कल 8 अक्टूबर को होगा। इससे पहले प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने नेता की जीत के दावे कर रहे हैं। सोशल मीडिया और प्रत्याशियों के वाट्सअप गु्रप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिछले दो दिन से जीत के संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। Gurugram News

विधानसभा के 5 अक्टूबर 2024 को हुए चुनाव में सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने चुनाव में पूरा जोर लगाया, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। सभी ने दिन-रात मेहनत की। शाम 6 बजे मतदान केंद्र के गेट बंद होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे शुरू कर दिए। प्रत्याशियों की ओर से चुनाव में साथ देने वाले सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं, मतदाताओं का आभार जताया गया। इस बार चुनाव पिछले चुनावों की तुलना में काफी हाईटेक भी रहा। पांच साल पहले के चुनाव डिजिटल प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रचार का खूब जोर रहा था। Gurugram News

8 अक्टूबर मंगलवार को मतगणना होनी है

इस बार फेसबुक के अलावा अन्य कई सोशल साइट्स के माध्यम से भी चुनाव प्रचार किया गया। इसके लिए बकायदा कंपनियों को हायर किया गया। पूरी टीम नेताओं के चुनाव प्रचार में साथ-साथ रही। वीडियो और फोटो डिजायन करके तुरंत ही सोशल मीडिया पर, लोगों के मोबाइल पर प्रसारित किया जाता रहा, ताकि जिस कार्यक्रम से प्रत्याशी होकर गए हैं वह तुरंत ही जनता के बीच पहुंच जाए। इसके बाद लोग भी आगे से आगे उन कार्यक्रमों की वीडियो क्लिप व फोटो को भेजते रहे। चुनाव प्रचार का शोर-शराबा तो थम गया, लेकिन सोशल मीडिया पर जनता से प्रत्याशी जुड़े रहे। लोगों को अपने पक्ष में मतदान के प्रति रिझाने का क्रम जारी रहा। मतदान के दिन 5 अक्टूबर को सभी ने अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए कार्य किया। Gurugram News

करीब एक महीने तक जमकर चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव खत्म होने के साथ ही अपने समर्थकों के साथ बैठकें करके चुनाव पर चर्चाएं की। अगले दिन चुनाव की थकान उतारने के साथ परिवार के साथ समय बिताया। अब 8 अक्टूबर मंगलवार को मतगणना होनी है। प्रत्याशियों की तो सांसें अटकी हैं, लेकिन समर्थकों में अपने-अपने प्रत्याशी की जीत होने की उम्मीद के साथ खुशी है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here