जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत गुरुवार को जंक्शन के वार्ड 10 स्थित इंदिरा गांधी पार्क एवं सामुदायिक केन्द्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के जरिए महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, महिला बाल विकास उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने शिरकत की। Hanumangarh News
कार्यक्रम में स्वीप टीम प्रभारी प्रकाश चन्द शर्मा, प्रदीप कुमार, अमीलाल व मनफूल ने ईवीएम के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया व चुनाव आयोग की ओर से जारी सी-विजिल, वीएचए, केवाईसी सहित अन्य एप की जानकारी दी। जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी हो चुकी है। उसके साथ-साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत रोजाना नई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जा रहा है।
उसी कड़ी में आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यक्रम रखा गया। सीईओ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी महिला मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन बूथ पर जाकर मताधिकार का सदुपयोग करने की अपील की। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर, रजनी, मधु महाजन, कार्यकर्ता बेबी आदि मौजूद रहीं। महिला बाल विकास उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया है। Hanumangarh News
सोशल मीडिया पर करोगे ये काम तो पकड़ लेगी पुलिस!