नंदीशाला में पौधारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने कुमासपुर नंदीशाला (Nandishala) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नंदीशाला में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले गायों के लिए हरे व सूखे चारे के स्टॉक की जांच की, जांच के दौरान पाया गया कि नंदीशाला में चारा उचित मात्रा में उपलब्ध है। इसके बाद उन्होंने सीएनजी गैस के माध्यम से मृत पशुओं के संस्कार के लिए बनाए जाने वाले शेड का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि इसको जल्द से जल्द तैयार कर निश्चित समय अवधि में चालू करवाएं। Kharkhoda News

निगमायुक्त ने नंदीशाला में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने, नए शैड बनाने, सूखे चारे के स्टॉक के लिए नया शैड बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैड का आकार इतना बड़ा होना चाहिए कि इसमें 35 दिन के सूखे चारे का स्टॉक हो सके। इसके अलावा उन्होंने नंदीशाला की निगरानी के लिए कर्मचारियों की शिफ्ट वाईज ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। Kharkhoda News

इस दौरान निगमायुक्त ने नंदीशाला में पौधारोपण किया और लोगों को आह्वïान किया कि वे प्रकृति संरक्षण का बढ़ावा देने के लिए मानसून मौसम को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वयं पौधारोपण करते हुए दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर इस धरती पर पेड़-पौधों की कमी हो जाएगी तो इस धरती पर मनुष्य का अंश भी समाप्त हो जाएगा, क्योंकि पेड़-पौधों से ही हमें जीने के लिए ऑक्सीजन प्राप्त होती है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– North Western Railway: नई रेलवे साइडिंग से पहली कंटेनर ट्रेन रवाना