आतंकी संगठन आईएस के नाम से युवक के ग्रुप में आया मैसेज

Message from Name IS Youth Group

मैसेज में उससे इंडियन एजेंसी के बारे में जानकारी मांगी

(Message from the name of IS in the Youth Group)

इलाहाबाद

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के धूमनगंज क्षेत्र में एक युवक के व्हाटसएप ग्रुप पर आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया'(आईएसआईएस) के साथ जोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) वृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि धूमनगंज क्षेत्र निवासी रोहित (बदला हुआ नाम) नामक युवक को आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ‘(आईएसआईएस) से जोडा गया है।

एटीएस ने जांच शरू कर दी

युवक ने बताया कि उसके ग्रुप पर आईएसआईएस के नाम से ग्रुप में मैसेज मिला है। मैसेज में उससे इंडियन एजेंसी के बारे में जानकारी मांगी गई है। युवक को जानकारी उपलब्ध कराने के एवज में मोटी रकम की लालच भी दी गयी है। ग्रुप छोडने पर उसे जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भी भेजा गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में अपराध शाखा और आतंकवाद रोधी दल (एटीएस) ने जांच शरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Message from Name IS Youth Group