स्वामी दयानंद स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Kharkhoda News
Kharkhoda News: स्वामी दयानंद स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Swami Dayanand School Sisana: रोहतक मार्ग प्रसिद्ध स्वामी दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसाना वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए व छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के बेटे अंशुल बडोली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कंप्टीशन के युग में प्रत्येक बच्चे को ईमानदारी वह लगन से फार्म से ही मेहनत करने की जरूरत है ताकि आगे भविष्य में उन्हें किसी भी कंपटीशन में बैठने का मौका मिले तो वह पीछे ना रहे। Kharkhoda News

ईमानदारी से की गई मेहनत का फल व परिणाम उसे व्यक्ति को जरूर मिलता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता व गुरु द्वारा दी गई शिक्षा ग्रहण करके हम हर क्षेत्र में अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। इनके द्वारा ग्रहण किए गए विचारों से ही हम कोई भी बड़े से बड़ा काम पूरा कर सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षाएं को कड़ी मेहनत से पूरा करके सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पूर्व में संपन्न हुई परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्रों में अंजू,एकाशी, खुशी, निशा, तनीषा, दीपक व मोहित को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा विद्यालय से 12वीं कक्षा पास करके छात्रा मोनू दहिया व कीर्ती द्वारा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल में हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस मौके पर आजाद भौरिया, कमल शर्मा, मनजीत रोहट, आशुतोष सरोहा, भूप सिंह, अंकित दहिया, देवेंद्र दहिया, आचार्य प्रदीप, मनीष, सरपंच सुदेश कुमारी, रामपाल, अमित दहिया, दीपक ठेकेदार, कृष्ण प्रधान, जितेंद्र कौशिक, नीरज दहिया, सोमवीर आर्य व स्कूल संचालक संदीप दहिया मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Tobacco Free Zone: गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here