वर्ष 2023-24 के दौरान इस लिए जरुरी 73 करोड़ रुपए के बजट को भी दी मंजूरी
- फैसले से पंजाब रोडवेज को इस वित्तीय वर्ष दौरान 90 करोड़ रुपए की होगी आमदन | Punjab Roadways
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को यहाँ बताया कि वित्त विभाग ने पनबस की 371 कर्ज मुक्त बसों को पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) के बेड़े में विलय की मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि विभाग की तरफ से इस वित्तीय वर्ष के दौरान इस फैसले के कारण आने वाले 73 करोड़ रुपए के खर्चे को पूरा करने के लिए बजट को भी मंजूर किया गया है। Punjab Roadways
उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निदेर्शों अनुसार लिया गया है, जो पंजाब रोडवेज को फिर विकास की राह पर लाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज के फ्लिट में सिर्फ़ 115 बसें रह गई थीं और इस विलय से यह संख्या 486 हो जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि यह फैसला पंजाब रोडवेज को मजबूत करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के प्रस्ताव में शामिल अनुमानों अनुसार पूरे वित्तीय साल 2023-24 के लिए पंजाब रोडवेज की तरफ से इन 371 बसों को चलाने पर 138.70 करोड़ रुपए की आय के साथ 109.61 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्चा होने की संभावना थी। Punjab Roadways
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय साल के बाकी रहते 8 महीनों के संशोधित अनुमानों अनुसार, पंजाब रोडवेज को 90 करोड़ रुपए की कमाई और 73 करोड़ रुपए के खर्चे निकालने के उपरांत 17 करोड़ रुपए का लाभ होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से उन सभी विभागों को जो कभी राज्य का गौरव थे, को फिर मजबूत करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वित्त विभाग इस सम्बन्धी रणनीति बनाने के लिए ऐसे प्रमुख विभागों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है। Punjab Roadways
यह भी पढ़ें:– श्रावन माह में ब्लॉक स्याना पे भंडारे का आयोजन