Himachal weather: हिमाचल में पारा 40 डिग्री के पार, ‘येलो अलर्ट’ जारी

Himachal-weather
हिमाचल में पारा 40 डिग्री के पार, ‘येलो अलर्ट’ जारी

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में गर्मी के तल्ख तेवर (Himachal weather) जारी हैं। मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। शनिवार को तापमान ऊना में 40 डिग्री पार कर गया। हालांकि राज्य में 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी का प्रकोप कम होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूवार्नुमान के मुताबिक 23 व 24 मई मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।

22 मई को बारिश होने के आसार | Himachal weather

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 21 मई को मौसम शूष्क रहेगा। 22 मई को मैदानी इलाकों को छोड़कर शेष भागों में बारिश होने के आसार हैं। 23 व 24 मई को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट व अंधड़ के साथ बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इससे पारा गिरेगा और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई। टीसा में पांच, सलोनी, रिकांगपिओ व वांगटू में तीन-तीन, कल्पा व सराहन में दो-दो मिमी बारिश हुई है। शनिवार को राज्य के अधिकतम तापमान में औसतन एक डिग्री और न्यूनतम तापमान में औसतन 0.5 डिग्री का उछाल आया है। ऊना राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कल उना में पारा 38.8 डिग्री था।

शिमला में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री, (Himachal weather) सुंदरनगर में 34.6 डिग्री, भुंतर में 32 डिग्री, कल्पा में 21.3 डिग्री, धर्मशाला में 31 डिग्री, नाहन में 33 डिग्री, केलांग में 18.1 डिग्री, सोलन में 31 डिग्री, कांगड़ा व मंडी में 35.1 डिग्री, बिलासपुर में 36 डिग्री, हमीरपुर में 35.3 डिग्री, चंबा में 35 डिग्री, डल्हौजी में 23.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 28.3 डिग्री, कुफरी में 19 डिग्री, कुकुमसेरी में 20.6 डिग्री, नारकंडा में 19.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 26.2 डिग्री, सियोबा में 30.2 डिग्री, धौलाकूआं में 38.1 डिग्री और बरठीं में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, सुंदरनगर में 15.3 डिग्री, भुंतर में 12.7 डिग्री, कल्पा में 5 डिग्री, धर्मशाला में 12.2 डिग्री, उना में 19.8 डिग्री, नाहन में 22.4 डिग्री, केलांग में 2.4 डिग्री, पालमपुर में 15.5 डिग्री, सोलन में 14.4 डिग्री, कांगड़ा में 17.8 डिग्री, मंडी में 16.2 डिग्री, बिलासपुर में 18 डिग्री, हमीरपुर में 16.7 डिग्री, चंबा में 14.9 डिग्री, डल्हौजी में 12.5 डिग्री और कुफरी में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अमेरिका में फिर खून की होली, एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत