विधायक की पत्नी सीमा ने उठाया साफ-सफाई प्रति जागरूकता का बीड़ा
- लोगों को घर-घर जाकर किया जा रहा जागरूक | Lehragaga News
- लोगों को नगर परिषद् कर्मियों से सहयोग करने की की अपील | Lehragaga News
लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। विधायक एडवोकेट वरिन्द्र कुमार गोयल की पत्नी सीमा गोयल (Seema Goyal) ने सफाई प्रति जागरूकता का बीड़ा उठाया है। उनके द्वारा ‘मेरा शहर, मेरी जिम्मेवारी’ के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में लोगों को घर-घर जाकर साफ सफाई संबंधी जागरूक किया जा रहा है। सीमा गोयल ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में सफाई प्रति जागरूकता पैदा करना और कूड़ा रहित साफ सुथरा वातावरण बनाने में भागीदारी को यकीनी बनाना है। Lehragaga News
उन्होंने बताया कि इस दौरान हर वार्ड में जाकर लोगों के साथ सफाई के मसले पर बात की जा रही है और लोगों को अपना आसपास साफ रखने में नगर परिषद् के कर्मचारियों को सहयोग देने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी सेहत के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्लास्टिक के लिफाफों और अन्य प्लास्टिक थर्मोकोल कटलरी का इस्तेमाल न किया जाए और कूड़ा न जलाया जाए, यह स्वास्थ्य और वातावरण दोनों के लिए हानिकारक है। उन्होंने अपील की कि घरों में कूड़े के निपटारे के लिए अलग-अलग कूड़ादान रखे जाएं।
उन्होंने कहा कि शहर को सुन्दर व गन्दगी मुक्त बनाने में शहरवासियों की बड़ी भूमिका है इसलिए हर नागरिक को अपना फर्ज निभाते एकजुट होकर इस मुहिम का साथ देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को भी सफाई की महत्तता बताते अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया। इस मौके आप नेता दीपक जैन, नन्द लाल नन्दू, मनजीत मक्खन, धरिन्दर कुमार, राम सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Lehragaga News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: रेलवे ने धुंध से बचाव के लिए 62 ट्रेनों पर लगाई आरजी रोक